64 विषयों में मास्टर, 32 डिग्रियों के धारक, 9 भाषाओं के ज्ञाता, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से 8 साल की पढ़ाई मात्र 2 साल 3 महीने में पूर्ण करने वाले भीमराव अंबेडकर जिनकी 40 पुस्तके और उनके दर्शन और चिंतन पर लगभग 18 पुस्तके उपलब्ध हैं, यदि आपको जातिगत पूर्वाग्रह से ग्रस्त लगते हैं तो एक बार उनकी पुस्तक "द एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट (जाति का विनाश)" पढ़ लेनी चाहिए!"
4 घंटे संविधान की लगातार पढ़ाई के बाद एक कप चाय की तलब से राहुल अपने रूम से चंदन चाचा की चाय की टपरी पर पहुंचा ही था कि उसने देखा वहां तो चाय पर चर्चा की पूरी महफिल जमी हुई है। गर्म चाय की चुस्कियों के बीच रोहित, अनुराग, शोभना के बीच गरमागरम बहस जारी थी। ज्योति बोल रही थी, " ...उन्हें उनकी योग्यता और क्षमता के अनुसार अवसर नहीं दिए गए। तुम्हे पता है रोहित, बाबा साहब अपने समय के सबसे पढ़े लिखे राजनेता थे, उनके जैसा कोई नहीं हुआ?" राहुल को आता देखकर शायद उसका ध्यान खींचते हुए रोहित बोला , " कोई किसी के जैसा नहीं होता ज्योति। हां ठीक है माना भीमराव अंबेडकर जी अपने समय के सबसे पढ़े लिखे नेता थे, पर क्या वह खुद अपने बचपन के चन्द कड़वे अनुभवों से उपजे जातिगत पूर्वाग्रहों से बच सके थे?" तभी शोभना बोल उठी, "हां यार मैंने कहीं पढ़ा था कि पहले स्कूल में बाबा साहेब का नाम उनके गांव आंबडवे के आधार पर भिवा रामजी आंबडवेकर लिखवाया गया था जिसे उनके एक ब्राह्मण शिक्षक...क्या नाम था उनका? हां, कृष्णा केशव आंबेडकर...उन्होंने आंबडवेकर कठिन उपनाम हटाकर अपना उपनाम अंबेडकर कर दिया था। मुझे समझ नहीं आता इतना पढ़ा–लिखा आदमी जिनका अंबेडकर उप नाम तक एक ब्राह्मण शिक्षक के द्वारा दिया गया, जिनकी शिक्षा के लिए सवर्णों के द्वारा समर्थन और छात्रवृत्ति दी गई, ऐसे सभी सवर्णों पर अंबेडकर जैसा उच्च शिक्षित व्यक्ति कैसे एक तरफ से अत्याचार का आरोप लगा सकता है?" हाँ में हाँ मिलाते हुए अनुराग बोला, " मैं अंबेडकर जी के योगदान का सम्मान करता हूं पर मुझे भीमराव अंबेडकर जी को संविधान का जनक कहा जाना समझ नहीं आता है। क्या संविधान अकेले भीमराव जी ने ही लिख डाला था? हद हो गई!" यह सब सुनकर अब राहुल से रहा नहीं गया। अपनी चाय की आखिरी चुस्की लेते हुए थोड़ा सम्हलकर बोल उठा, " आप लोग बाबा साहेब के जातिगत पूर्वाग्रहों की बात कर रहे हैं, वह भी अपने पूर्वाग्रहों के आधार पर। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भी एक इंसान थे। हर इंसान का व्यक्तित्व उसके जन्मस्थान, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक परिवेश, प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, स्वाध्याय आदि पर आधारित होता ही है। अपने पूर्वाग्रहों से पूर्ण मुक्त कोई नहीं होता। रही बात बाबा साहेब के जातिगत पूर्वाग्रहों के मूल्यांकन की, तो मैं समझता हूं कि हम जैसे स्वयं के अनेक पूर्वाग्रहों से ग्रस्त विद्यार्थी इसकी योग्यता नहीं रखते। हाँ, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का उचित मूल्यांकन करने हेतु हमें उन के साहित्य का स्वाध्याय बिना किसी पूर्वाग्रह के करना होगा। उनका एक कथन तो आप लोगों ने भी सुना ही होगा, " शिक्षा सिंहिनी का दूध है, जो पिएगा दहाड़ेगा।" तो अब ध्यान से सुनिए— 64 विषयों में मास्टर, 32 डिग्रियों के धारक, 9 भाषाओं के ज्ञाता, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से 8 साल की पढ़ाई मात्र 2 साल 3 महीने में पूर्ण करने वाले भीमराव अंबेडकर जिनकी 40 पुस्तके और उनके दर्शन और चिंतन पर लगभग 18 पुस्तके उपलब्ध हैं, यदि आपको जातिगत पूर्वाग्रह से ग्रस्त लगते हैं तो एक बार उनकी पुस्तक "द एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट (जाति का विनाश)" पढ़ लेनी चाहिए" चाय की टपरी पर ऐसा लेक्चर सुनना पड़ जायेगा ये रोहित, ज्योति अनुराग और शोभना ने सोचा भी न था। सब बिना कुछ बोले, खुले मुंह से राहुल की ओर एकदक देख रहे थे। राहुल कुछ सोचते हुए बोला, "समय ज्यादा नहीं है, अंबेडकर साहित्य फिनिश करना है आज मुझे। हाँ अनुराग, संविधान अकेले बाबा साहब ने लिखा ऐसा तो नहीं, पर संविधान निर्माण में उनका योगदान क्या रहा है इसका अनुमान लगाने के लिए संविधान सभा में, मसौदा समिति के सदस्य टी॰ टी॰ कृष्णामाचारी का यह लिखित कथन मैंने आज सुबह ही पढ़ा, तुम्हे इस पर ध्यान देना चाहिए।" राहुल ने अपने मोबाइल पर डाउनलोडेड ईबुक से पढ़ना शुरू किया,
"अध्यक्ष महोदय, मैं सदन में उन लोगों में से एक हूं, जिन्होंने डॉ॰ आम्बेडकर की बात को बहुत ध्यान से सुना है। मैं इस संविधान की ड्राफ्टिंग के काम में जुटे काम और उत्साह के बारे में जानता हूं।" उसी समय, मुझे यह महसूस होता है कि इस समय हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण संविधान तैयार करने के उद्देश्य से ध्यान देना आवश्यक था, वह ड्राफ्टिंग कमेटी द्वारा नहीं दिया गया। सदन को शायद सात सदस्यों की जानकारी है। आपके द्वारा नामित, एक ने सदन से इस्तीफा दे दिया था और उसे बदल दिया गया था। एक की मृत्यु हो गई थी और उसकी जगह कोई नहीं लिया गया था। एक अमेरिका में था और उसका स्थान नहीं भरा गया और एक अन्य व्यक्ति राज्य के मामलों में व्यस्त था, और उस सीमा तक एक शून्य था। एक या दो लोग दिल्ली से बहुत दूर थे और शायद स्वास्थ्य के कारणों ने उन्हें भाग लेने की अनुमति नहीं दी। इसलिए अंततः यह हुआ कि इस संविधान का मसौदा तैयार करने का सारा भार डॉ॰ आम्बेडकर पर पड़ा और मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम उनके लिए आभारी हैं। इस कार्य को प्राप्त करने के बाद मैं ऐसा मानता हूँ कि यह निस्संदेह सराहनीय है।"
यह कथन सुनाकर राहुल बिना किसी की प्रतिक्रिया की अपेक्षा किए चुपचाप चाय के 7 रुपए चंदन चाचा को देकर रूम की ओर चल पड़ा। ज्योति बोली, "अरे राहुल रुको, ज़रा सुनो तो!" पर राहुल किसी की ओर ध्यान न देकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ चुका था, उसे "संविधान निर्माण में बाबा साहब की भूमिका" विषय पर निबंध लेखन का अभ्यास करना था।
— विजय शुक्ल बादल