Wednesday, March 8, 2017

चैन-ओ-अमन शहर में हमेशा बना रहे!!!

लखीमपुर में कर्फ्यू के हालात पर सभी हिन्दू मुस्लिम भाई-बहनों के भले के लिए अपने इष्ट से एक प्रार्थना- सभी सम्मानित गुरुजनों, अग्रजों और सभी बुद्धिजीवी साथियों को प्रणाम करते हुए!!!


अच्छा-बुरा है, मेरा है, मेरा बना रहे।
बरसों से जो क़ायम है भरोसा बना रहे।।

दीवार मज़हबी न खड़ी हो कोई यहाँ,
है प्यार जो दिलों के दरमियाँ बना रहे।।

हिन्दू बने, मुस्लिम बने, सिख या की ईसाई,
पर सबसे है बेहतर कि तू इन्सां बना रहे।।

दुनिया को दिखा पाये जो तस्वीर-ए-हक़ीक़त,
हर एक सुख़नवर वो आईना बना रहे।।

इतनी दुआ क़ुबूल हो मेरी मेरे मालिक,
चैन-ओ-अमन शहर में हमेशा बना रहे।।

1 comment: